इंदौर। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में पिछले कुछ सालों में अपनी खास पहचान बना चुका श्रीलंका मध्यप्रदेश के पर्यटकों को आकर्षित करना चाहता है। इसके लिए श्रीलंका टूरिज्म प्रमोशन ब्यूरो (एसएलटीपीबी) द्वारा पहली बार ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के एमपी चेप्टर के ट्रेवल एजेंट्स को श्रीलंका बुलाया और वहां की खास जगहों पर घुमाया, ताकि वे पर्यटकों को इसकी बेहतर जानकारी दे सकें।
पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?
खास बात यह है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी देश के टूरिज्म डिपार्टमेंट या टूरिज्म प्रमोशन ब्यूरो द्वारा किसी अन्य देश के किसी प्रदेश के संगठन को इस तरह से आमंत्रित किया हो। आमतौर पर ऐसे मामलों में राष्ट्रीय संगठन को भी बुलाया जाता है। इस टूर में टाफी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कलसी सहित मध्यप्रदेश के 17 ट्रेवल एजेंट्स शामिल थे। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय यात्रियों के लिए श्रीलंका को एक प्रमुख आउटबाउंड गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना और रामायण ट्रेल पर विशेष जोर देते हुए पर्यटन की संभावनाओं को पेश करना था। इस यात्रा के दौरान एजेंट्स ने श्रीलंका के अधिकारियों को भारतीय पर्यटन स्थलों की भी जानकारी देते हुए दोनों देशों के बीच समान पर्यटन संभावना बढ़ाने पर जोर दिया।