Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake : श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका तीन दिवसीय भारत दौरे पर, PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे

Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake : श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका तीन दिवसीय भारत दौरे पर, PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका सितंबर में शीर्ष पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। अपनी यात्रा के पहले दिन, दिसानायके ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ “सार्थक” चर्चा की, जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जुड़ाव (Important diplomatic engagement)  की शुरुआत होने की उम्मीद है। दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन (Union Minister of State for Information and Broadcasting L Murugan) ने दिसानायका का स्वागत किया।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, अब पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट और X अकाउंट को किया ब्लॉक

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने वाले हैं। इन चर्चाओं में आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और सुरक्षा तथा क्षेत्रीय स्थिरता जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Trump's action : अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर रवाना हुआ अमेरिकी सैन्य विमान

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और दिसानायके के बीच होने वाली वार्ता में भारत द्वारा श्रीलंका को तमिल समुदाय की आकांक्षाओं (Aspirations of the Tamil community) को संबोधित करने की आवश्यकता पर जोर दिए जाने की संभावना है, विशेष रूप से श्रीलंका के संविधान में 13वें संशोधन के कार्यान्वयन के संबंध में। यह संशोधन तमिल-बहुल प्रांतों (Tamil-majority provinces) को सत्ता के हस्तांतरण का प्रावधान करता है, जो कि श्रीलंका के गृहयुद्ध के बाद की सुलह प्रक्रिया में लंबे समय से विवाद का विषय रहा है।

Advertisement