Paris Olympics 2024 Matt Dawson: दुनियाभर में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी मेहनत और खेल प्रति जुनून के लिए युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम और जुड़ गया है, जो ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के खिलाड़ी मैट डॉसन (Matt Dawson) हैं। वह अपने एक साहसी कदम के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं।
पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
दरअसल, 30 वर्षीय खिलाड़ी मैट डॉसन ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी उंगली का एक हिस्सा कटवा दिया। डॉसन के दाहिने हाथ की अनामिका उंगली (Ring Finger) हाल ही में टूट गयी थी, जिससे उनके ओलंपिक खेलना मुश्किल लग रहा था। ऐसे में डॉसन ने डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद टूटी हुई उंगली के ऊपरी हिस्सा कटवा लिया। इसके बाद उन्होंने इस सप्ताह सर्जरी करवा ली है।
एक चैनल से बातचीत में डॉसन ने कहा कि उन्होंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर न केवल पेरिस में खेलने के लिए, बल्कि उसके बाद के जीवन के लिए भी फैसला लिया। उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प यह था कि वह अपनी उंगली के ऊपरी हिस्से को कटवा दें, यह उनके लिए एक चुनौती थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम 27 जुलाई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार ओलंपिक गेम्स का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होना है।