डायबिटीज के मरीजों के लिए खान पान का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। क्योंकि डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।कई लोगो अनजाने में अपने खान पान में ऐसी चीजों को शामिल कर लेते है। जिससे बिना चीनी या मीठा खाएं शुगर बढ़ जाती है। जरूरी नहीं है कि जो लोग ज्यादा मीठा खाते हैं, सिर्फ वो ही डायबिटीज जैसी लाइलाज बीमारी की चपेट में आते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे है, जो डायबिटीज को आमंत्रित करने का काम कर सकते हैं।
पढ़ें :- सर्दियों में पैर और हाथ होने लगते हैं सुन्न, तो जरुर फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत मिलेगा आराम
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप छोटी-छोटी बातों पर जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, तो अधिक तनाव लेने की ये आदत डायबिटीज होने की संभावना को बढ़ा सकता है। अगर आप डायबिटीज से बचना चाहते हैं, तो आपको तनाव को मैनेज करना सीखना पड़ेगा। स्ट्रेस को कम करने के लिए आप एक्सरसाइड या योग की मदद ले सकते हैं।
जो लोग फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते ऐसे लोगो को भी डायबिटीज होने का अधिक खतरा रहता है। अगर आप जिम जाकर वर्कआउट नहीं कर सकते तो योग को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लीजिए। अगर आप चाहें तो हर रोज वॉक करके भी खुद को फिट और हेल्दी बना सकते हैं।
इसके अलावा कुछ भी अनाप शनाप खा लेने की आदत भी आपको डायबिटीज का शिकार कर सकता है। मीठा खाने के अलावा भी कुछ अनहेल्दी खाने की चीजें डायबिटीज के खतरे को बढ़ा सकती हैं। जैसे वाइट ब्रेड, तला-भुना खाना, प्रोसेस्ड मीट, आलू के चिप्स जैसी खाने की चीजें आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।