Sumona Chakravarti Vacation Photos: सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी के जरिए खूब शोहरत हासिल की है. एक्ट्रेस इन दिनों बाली में गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं. सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) हाल ही में बाली में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई दिखी हैं.
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिस पर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) काफी समय पहले कपिल शर्मा के शो में दिखी थी. एक्ट्रेस लंबे समय से अब कहीं नजर नहीं आईं हैं तो उनके चाहने वाले उनकी एक झलक देखने को बेताब बैठे हैं.
हलांकि सुमोना (Sumona Chakravarti) पहले कपिल की वाइफ बनकर दिखीं थी लेकिन बाद में वो भूरी का किरदार निभाने लगी थी. हाल ही में कपिल शर्मा का शो (kapil sharma show) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ लेकिन उसमें भी एक्ट्रेस को नहीं देखा गया था.
अब एक्ट्रेस ने बाली में एंजॉय करते हुए अपनी झलक दिखाई है. एक्ट्रेस की वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सुमोना इन तस्वीरों में जमकर मजे कर रही हैं कहीं वो पूल में मस्ती करती हुई दिखती हैं तो कहीं वॉटर शर्फिंग का मजा लूटती हैं.
इस दौरान अपनी टोन्ड बॉडी भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वो पिछले 3 सालों से फिटनेस टीम के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘लगभग 15 साल पहले मैंने वर्कआउट शुरू किया था, इस बीच फिटनेस गोल बदलते रहे है.’
पढ़ें :- फिल्म धुरंधर ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, सेंशर बोर्ड ने किया पास, मिला A सर्टिफिकेट
सुमोना की पोस्ट पर फैंस ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘माई ड्रीम गर्ल’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कपिल शर्मा के शो में आपका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है.’ एक्ट्रेस की तस्वीरें अब हर तरफ छाईं हुईं हैं.