Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tasty and Creamy Punjabi Dish Mushroom Makhani: आज लंच में ट्राई करें टेस्टी और मलाईदार पंजाबी डिश मशरुम मखनी की रेसिपी

Tasty and Creamy Punjabi Dish Mushroom Makhani: आज लंच में ट्राई करें टेस्टी और मलाईदार पंजाबी डिश मशरुम मखनी की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tasty and Creamy Punjabi Dish Mushroom Makhani: आज लंच में कुछ स्पेशल खाने की सोच रही हैं तो खास आपके लिए रेसिपी लेकर आये है। वो रेसिपी है मशरूम मखनी की। मशरूम मखनी एक स्वादिष्ट और मलाईदार पंजाबी डिश है, जिसे मक्खन और काजू की ग्रेवी में बनाया जाता है। इसे नान, रोटी या जीरा राइस के साथ परोसा जा सकता है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

मशरूम मखनी बनाने के लिए सामग्री:

200 ग्राम मशरूम (कटे हुए)

2 टमाटर (बारीक कटे हुए)

1 प्याज (बारीक कटा हुआ)

पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन

1 बड़ा चम्मच मक्खन

1 बड़ा चम्मच तेल

1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट

10-12 काजू (भिगोए हुए)

1 छोटा चम्मच जीरा

पढ़ें :- Video Viral : सड़क पर अश्लील हरकतें करते नजर आए प्रेमी युगल, यूजर्स बोले-ऑटो को OYO समझ लिया है?

1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 छोटा चम्मच गरम मसाला

1/2 छोटा चम्मच कसूरी मेथी (कुचली हुई)

2 बड़े चम्मच ताजा क्रीम

पढ़ें :- VB-G RAM G : विकसित भारत-जी राम जी विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

1/2 कप दूध

नमक स्वादानुसार

हरा धनिया (सजाने के लिए)

मशरूम मखनी बनाने का तरीका

1-काजू पेस्ट बनाएं:

भिगोए हुए काजू को थोड़ा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना लें।

2-मसाला तैयार करें:

पढ़ें :- अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे फ्यूचर-रेडी लर्निंग हब, ड्रोन से लेकर स्पेस साइंस तक, छात्रों को मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण

एक पैन में तेल और मक्खन गरम करें।

उसमें जीरा डालें, फिर प्याज और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

टमाटर, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह पकाएं।

जब मसाला तेल छोड़ने लगे, तब काजू पेस्ट डालें और 2-3 मिनट भूनें।

3-मशरूम डालें:

कटे हुए मशरूम डालें और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।

अब इसमें दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं और 2-3 मिनट पकने दें।

4-अंतिम टच:

गरम मसाला और कसूरी मेथी डालें।

क्रीम डालकर हल्के हाथ से मिलाएं और 1 मिनट तक पकाएं।

5-सजावट और परोसने का तरीका:

हरा धनिया डालें और गरमा-गरम नान, रोटी या चावल के साथ परोसें।

मखनी ग्रेवी का समृद्ध स्वाद आपको रेस्तरां जैसा अनुभव देगा!

Advertisement