Tata Sierra ICE and Electric variants : भारतीय कार बाजार में टाटा के वाहनों की लाकप्रियता बहुत अधिक है। वाहन उपयोगकर्ता द्वारा टाटा की कारों को खूब पसंद किया जाता है। वर्ष 2025 में टाटा मोटर्स कार यूजर्स को कई नई गाड़ियों की सौगात देने जा रहा है। टाटा मोटर्स साल 2025 में अपने कई नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में मोस्ट-अवेटेड टाटा सिएरा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा सिएरा ICE के साथ इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी इस साल लॉन्च हो सकती है। आइए डालते हैं एक नजर
पढ़ें :- Suzuki Bike - Scooter Online Service : ऑनलाइन सर्विस से खरीदें सुजुकी की बाइक और स्कूटर, शुरू हुई नई ऑनलाइन सर्विस
इंजन
टाटा सिएरा में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 168bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। टाटा सिएरा का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी से होगा।
इलेक्ट्रिक वैरिएंट
इसके अलावा, जल्द ही कंपनी टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भी लॉन्च करेगी। हालांकि, टाटा सिएरा EV के पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी उपलब्ध नहीं है।
डिजाइन
टाटा सिएरा के डिजाइन की बात करें तो एसयूवी में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल, 19-इंच का अलॉय व्हील और एंड-टू-एंड टेल लाइट स्ट्रिप दी जाएगी। जबकि एसयूवी के केबिन में ग्राहकों को फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, मॉडर्न स्टीयरिंग व्हील के अलावा होरिजेंटल डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।