लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव ने कहा कि अरबों के घोटालेबाज़ के ऊपर कुछ हज़ार का नाममात्र का इनाम घोषित करके यूपी की भाजपा सरकार जानलेवा ज़हरीले-नशीले कोडीन कफ सिरप घोटाले में अपनी भूमिका की हँसी न उड़वाए। जो इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों को करोड़ों की गाड़ियाँ इनाम में बाँट सकता है (जिन गाड़ियों का लेखा-जोखा भाजपा सरकार हमारे लगातार माँगने पर भी नहीं दे रही है) वो अपने बारे में ख़बर न देने के लिए कितना दे सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं।
पढ़ें :- चारबाग में आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन,बोलीं- नहीं डरेंगे घुड़की से, खींच लेंगे कुर्सी से , अखिलेश ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार को घेरा
अरबों के घोटालेबाज़ के ऊपर कुछ हज़ार का नाममात्र का इनाम घोषित करके उप्र भाजपा सरकार जानलेवा ज़हरीले-नशीले कोडीन कफ सिरप घोटाले में अपनी भूमिका की हँसी न उड़वाए। जो इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों को करोड़ों की गाड़ियाँ इनाम में बाँट सकता है (जिन गाड़ियों का लेखा-जोखा भाजपा सरकार…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2025
उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इनाम मे दी गयीं वो गाड़ियाँ ही बुलडोज़र खींच कर ले गयी हैं। बच्चों की मौत और नशाख़ोरी से जुड़े इस महाघोटाले में भी भाजपाई लगातार झूठ बोल रहे हैं। ‘प्रयागराज महाकुंभ’ जैसे महाधार्मिक आयोजन के पवित्र-पावन अवसर पर जिन्होंने मौत के आँकड़ों पर झूठ बोला था, उनसे ये उम्मीद कैसे की जा सकती है कि वो अपने शासनकाल में हो रहे जानलेवा नकली नशीले सिरप के गोरखधंधे से जुड़ी हुई मौतों पर सच बोलेंगे? सिरप से कोई नहीं मरा, ये एक सरासर झूठा बयान है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा असत्य की सत्ता है। घोर निंदनीय!
पढ़ें :- Kisan Samman Diwas : सीएम योगी ने पांच किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी, झंडी दिखाकर 25 ट्रैक्टरों को किया रवाना
लगता है खाँसी बहुत आ रही है… देखो कहीं सिरप तो नहीं पिला रहे हैं
लगता है खाँसी बहुत आ रही है… देखो कहीं सिरप तो नहीं पिला रहे हैं। pic.twitter.com/4iTj1JBd3p
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2025
पढ़ें :- किसान जब ऊर्जा का प्रवाह करता है तो धरती उगलती है सोना : सीएम योगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव ने दूसरे एक्स पोस्ट पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह व अमित सिंह टाटा की फोटो शेयर कर लिखा कि लगता है खाँसी बहुत आ रही है… देखो कहीं सिरप तो नहीं पिला रहे हैं।