Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एमपी के जबलपुर में खुलेगा हिंदी में MBBS कराने वाला देश का पहला मेडिकल कॉलेज

एमपी के जबलपुर में खुलेगा हिंदी में MBBS कराने वाला देश का पहला मेडिकल कॉलेज

By Sudha 
Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा जबलपुर में हिंदी का मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करवाने की तैयारी की जा रही है। इसमें एमबीबीएस की पुस्तकें हिंदी में होंगी, पढ़ाई भी हिंदी में की जाएगी और परीक्षा भी हिंदी में ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई करवाने वाला यह देश का पहला मेडिकल कॉलेज होने वाला है।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

मेडिकल में पढ़ाई की जब भी बात आती है, तो सबसे पहले एक छात्र इंग्लिश के बारे में ही सोचता है, क्योंकि इसमें कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें बेहद कठिन माना जाता है। अक्सर एमबीबीएस की पढ़ाई कुछ लोग इसलिए भी नहीं करते हैं क्योंकि इसमें सब कुछ इंग्लिश में होता है। लेकिन अब देश का पहला हिंदी मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाला है। यह कॉलेज मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा जबलपुर में शुरू किया जाएगा, जिसमें पढ़ाई से लेकर पुस्तकें और परीक्षा सब कुछ हिंदी में ही होगा।

शुक्रवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस बैठक के बाद अब इस योजना को लेकर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद अगर वहां से स्वीकृति मिल जाती है, तो नेशनल मेडिकल कमिशन से अनुमति लेने के बाद इसकी शुरुआत की जाएगी।

Advertisement