0scar award 2024: हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन (Hollywood actress Emma Stone) ऊप्स मूवमेंट का शिकार हो गई। दरअसल एमा स्टोन 96वें एकादमी अवार्ड्स में व्हाइट कलर का ऑफ सोल्डर ड्रेस पहन कर आयी थीं।
पढ़ें :- ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? अमेरिकी संसद में नया विधेयक पेश
Emma Stone full speech for her Best Actress win #Oscarspic.twitter.com/FiKXHxgoVz
— best of emma stone (@badpostestone) March 11, 2024
उन्होंने गले में पतला सा नेकलेस और कानों में छोटी छोटी इयरिंग पहनी हुई थी। खुले बालों में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमा जैसे ही अवार्ड को लेने स्टेज पर पहुंची तो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई।
पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच
उन्हें पुअर थिग्स फिल्म में लीडिंग रोल का अवार्ड मिला। एमा जैसे ही इस अवार्ड को लेने के लिए स्टेज पर आई ऊप्स मूवमेंट का शिकार हो गई। उनकी ड्रेस में चेन लगी थी जो खुल गई थी।
इस दौरान उन्होंने कैमरे पर ही कहा कि ओह मेरी ड्रेस फट गई। उनका इतना कहना था कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। एमा ने अपनी फटी ड्रेस दिखाने के बाद इसका जिम्मेदार रयान गॉसलिंग को बताया। उन्होंने कहा कि ये रयान की परफॉर्मेंस की वजह से हुआ है। एमा ने कहा कि इनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस पर मैंने भी डांस किया और तभी मेरी ड्रेस फट गई।