Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नहीं प्रभावशाली है कोरोना का नया वेरिएंट! पिछले 24 घंटो में 1054 नए मामले सामने

नहीं प्रभावशाली है कोरोना का नया वेरिएंट! पिछले 24 घंटो में 1054 नए मामले सामने

By प्रिया सिंह 
Updated Date

देश में एक बार फिर से कोरोना दस्तक देना शुरू कर दिया है। कोरोना का नया वैरियंट XE का असर फिलहाल नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक कोरोना के नए वैरियंट कम देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- Breaking News: CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में निधन

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 1054 मामले सामने आए हैं। जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। इसी क्रम में देश में अब केवल11,132 सक्रिय मामले ही बचे हैं।

गौरतलब है कि देश में कुल मामले 4,30,35,271 है। वहीं सक्रिय मामले 11,132 है। कोरोना से रिकवरी होने वालों की संख्या  4,25,02,454 जबकि कोरोना से मौतें 5,21,685 अभी तक देश में कुल वैक्सीनेशन 1,85,70,71,655 कराया गया है।

Advertisement