Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bade Miyan Chhote Miyan Trailer: रिलीज हुआ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का धमाकेदार ट्रेलर

Bade Miyan Chhote Miyan Trailer: रिलीज हुआ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का धमाकेदार ट्रेलर

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bade Miyan Chhote Miyan Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की अपकमिंग फिल्म बड़े  मियां छोटे मियां का जबरदस्त ट्रेलर आज मंगलवार को रिलीज हो चुका है फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई

अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का जबरदस्त ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपना अलग ही लेवल का एक्शन करते दिख रहे हैं।

ट्रेलर 3.28 मिनट का पूरा ट्रेलर बम धमाके और गोलीबारी के साथ-साथ दमदार एक्शन से भरा हुआ है। अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ देश के उस दुश्मन को खत्म करने निकले हैं, जिसकी कोई पहचान नहीं है और ना ही कोई अता-पता और यह देश का दुश्मन हिंदुस्तान की तबाही का सपना लिए बैठा है। जब सारी फौज नाकाम हो जाती है, तब इस जोड़ी को इस दुश्मन का पता लगाने के लिए बुलाया जाता है। आगे क्या होता है, यह तो पूरी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही मालूम पड़ेगा।

फिल्म में अक्षय कुमार औऱ टाइगर श्राफ के साथ अलाया एफ और मनुषी छिल्लर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म 10 अप्रैल 2024 को रिलीज हो जाएगी। आज ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने अक्षय के काम को लेकर डेडिकेशन के बारे में खुलकर बात की।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

एक्शन से भरपूर इस फिल्म के सीन्स के बारे में बात करते हुए जैकी ने उस समय को याद किया जब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार के पैर में चोट लग गई थी। उन्होंने कहा, “बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अक्षय सर के पैर में चोट लग गई, लेकिन उन्होंने फिर भी फिल्म की शूटिंग पूरी की।

Advertisement