Delhi Summer Fields School Bomb threat: ईस्ट ऑफ कैलाश के समर फील्ड स्कूल को कल यानी शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। जिसके चलते एहतियात के तौर पर पुलिस ने स्कूल को खाली करवा लिया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में एक चौंकाने वाल खुलासा किया है।
पढ़ें :- 'बैरी अल्लाह' के नाम से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; कहा- अल्लाह के खिलाफ जाने वाले दुनिया के दुश्मन
एक न्यूजी एजेंसी की खबर के मुताबिक, समर फील्ड्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है- ‘एक 14 वर्षीय छात्र की पहचान की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था और इसलिए उसने बम की धमकी वाला मेल भेजा था। छात्र ने दो और स्कूलों का जिक्र किया था इसे वास्तविक दिखाने के लिए… मेल की जांच चल रही है।’
बता दें कि समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया था कि उन्हें देर रात एक ईमेल मिला, जिसे आज सुबह चेक किया गया। जिसके बाद 10 मिनट के भीतर छात्रों को स्कूल से निकाल लिया गया। इसके बाद एंबुलेंस, बम डिफ्यूज स्कवाड सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस की जांच में स्कूल के अंदर कुछ नहीं मिला।