Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Sunbathing: ठंड के मौसम में धूप में बैठने के होते हैं कई गजब के फायदे

Benefits of Sunbathing: ठंड के मौसम में धूप में बैठने के होते हैं कई गजब के फायदे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ठंड के मौसम में अधिकतर लोग धूप सेंकना पसंद करते हैं। सर्दियों में धूप अच्छी भी लगती है। क्या आप जानते हैं ठंड के मौसम में धूप सेंकने से सेहत को कई फायदे होते हैं। धूप में बैठने से शरीर की सिकाई होती है। जब आप धूप में बैठते है तो शरीर को विटामिन डी मिलता है। इसके अलावा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है।

पढ़ें :- वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट

सूरज की रोशनी आपकी नींद की क्वालिटी में सुधार करती है और आपको मेलाटोनिन बनाने में मदद करती है। अगर आपको नींद से जुड़ी समस्याएं हैं तो दिनभर में कुछ देर के लिए धूप में बैठें।

सूरज की रोशनी में मौजूद सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन, आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं। ये चिंता और डिप्रेशन के जोखिम को कम करते हैं।

वैसे तो सुबह 8 से 9 बजे का समय धूप सेकने के लिए बेस्ट है। लेकिन सर्दियों में धूप देरी से दिखती है और सुबह के समय प्रदूषण भी ज्यादा होता है। ऐसे में इस दौरान सबसे अच्छा समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच है।

सूरज की रोशनी में कुछ देर बिताने से ही सेहत को कई फायदे मिलते हैं। इसके ज्यादा फायदे पाने के लिए हर दिन कम से कम 15-20 मिनट के लिए सूरज की किरणों को अपने शरीर पर पड़ने दें।

पढ़ें :- Delhi Assembly Winter Session : गैस मास्क लगाकर सदन में पहुंचे आप विधायक, नेता विपक्ष आतिशी बोलीं- बीजेपी सरकार की लापरवाही ने पूरी दिल्ली को बना दिया गैस चैंबर

शरीर पर धूप पड़ने मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। ऐसे में वजन कम करने में मदद मिलती है। एक रिसर्च के अनुसार भी सूरज की किरणों व बीएमआई में गहरा संबंध होता है। इसके कारण वजन कंट्रोल रहता है।

Advertisement