Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Beauty Tips: सर्दियों में आपकी ये छोटी मोटी गलतियां आपकी स्किन को कर देंगी बीमार

Beauty Tips: सर्दियों में आपकी ये छोटी मोटी गलतियां आपकी स्किन को कर देंगी बीमार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Beauty Tips:  सर्दियां शुरु हो चुकी है। मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरुरत होती है। क्योंकि कई लोगो को ठंड के मौसम में त्वचा से संबंधित कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। जैसे स्किन में ड्राईनेस, इचिंग और बेजान और डल हो जाती है। चेहरे की चमक और निखार को बरकरार रखने के लिए आपको इन छोटी मोटी बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

जैसे चेहरे को धोने के बाद कई लोग तौलिए से फेस को रगड़ रगड़ कर पोछते हैं। अगर आप भी ऐसा करती है तो आज ही इस आदत को छोड़ दें। चेहरे को धोने के बाद किसी सॉफ्ट कॉटन के कपड़े या फिर सॉफ्ट टॉवल से एकदम हल्के हाथों से थपथपाकर पोछें।

नहाने के बाद आपको अपने शरीर पर अच्छा सा बॉडी ऑयल जरुर लगाएं। इससे आपको नेचुरली ग्लो मिलता है। शरीर में चमक लाने के लिए नारियल का तेल बहुत अच्छा माना जाता है।नहाने के बाद चेहरे और शरीर पर अच्छा सा मॉइस्चराइजर जरुर लगाएं। ध्यान रहे स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का यूज करें।

साथ ही खूब पानी पीएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। चेहरे पर ग्लो आता है। दिन में कम से कम पांच लीटर पानी जरुर पीएं।
नहाने से पहले या फिर नहाने के बाद में आप ऑयल से पूरे शरीर पर अच्छी तरह से मसाज जरुर करें। ऐसा करने से न सिर्फ शरीर में बल्कि चेहरे पर भी ग्लो आता है। सर्दियों में बहुत अधिक स्क्रब करने से बचें।

 

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट
Advertisement