Padma Awards: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले गुरुवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है। साल 2024 के लिए पांच प्रमुख पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार देने का ऐलान किया है। इन पुरस्कारों को पाने वालों में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडु, साउथ फिल्म जगत के एक्टर चिरंजीवी को पद्मविभूषण और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किये जाने का ऐलान किया गया है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
see the complete list of those honored with Padma awards.
इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला, फेमस नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम, साउथ एक्टर चिरंजीवी और सुलभ शौचालय के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है।
see the complete list of those honored with Padma awards.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने जिन 17 लोगो को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है उनमें सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी को मरणोपरांत पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी के चेयरमैन यंग लिउ, उद्योगपति सीताराम जिंदल, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट अश्विन बालचंद्र मेहता, पूर्व केंद्रीयमंत्री सत्यव्रत मुखर्जी, संगीतकार प्यारे लाल शर्मा, ऊषा उत्थुप, एक्टर विजयकांत और पूर्व राज्यसभा सांसद ओलानचेरी राजगोपाल को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
see the complete list of those honored with Padma awards.
उत्तर प्रदेश के बाबू लाल यादव को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। बाबू लाल यादव को पारंपरिक शिल्पकला तकनीकों का उपयोग करके जटिल पीतल की कलाकृतियां बनाने में छह दशकों से अधिक का अनुभव है।
see the complete list of those honored with Padma awards. padmaawardees2024_0 (5) padmaawardees2024_0 (6) padmaawardees2024_0 (7) padmaawardees2024_0