Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. नंबर एक पर है मारुति सुजुकी की यह कार कीमत बस 6 लाख

नंबर एक पर है मारुति सुजुकी की यह कार कीमत बस 6 लाख

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कार लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। इस महीने लोगों अपने कार के सपने को पूरा किया है। मार्च  अधिकतर कार कंपनियों के लिए बहुत अच्छा महिना सााबित हुआ है। वजह है कारों की अधिक बिक्री।लोगो की पहली पसंद मारुति सुजुकी रही। बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी नंबर एक स्थान हासिल किया है। टॉप दस कारों की सूची में सात कारें मारुति सुजुकी ने जगह बनाई है।

पढ़ें :- MG Astor Facelift : एमजी एस्टर फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें

लिस्ट में हालांकि कई उलटफेर देखने को मिले हैं। कई बार टॉप सेलिंग रही मारुति बलेनो और मारुति ऑल्टो इस बार पिछड़ गई हैं। लेकिन मारुति सुजुकी की दो कारों ने कमाल की बिक्री दर्ज की है। इनमें से एक कार ओवरऑल लिस्ट में पहले और एक तीसरे पायदान पर रही है।

मारुति स्विफ्ट मार्च में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। बीते महीने इसकी 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में स्विफ्ट की 13,623 यूनिट्स बिकी थी।

इस तरह मारुति स्विफ्ट ने 28.89 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.03 लाख रुपये तक जाती है। यह पेट्रोल के साथ सीएनजी पावरट्रेन में भी आती है। मार्च में 17,305 यूनिट्स की बिक्री के साथ वैगनआर दूसरे स्थान पर है।

मारुति स्विफ्ट एक पेट्रोल इंजन और दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ नौ वेरिएंट में उपलब्ध है। स्विफ्ट में 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। यह 89bhp और 113Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।

पढ़ें :- Yakuza Electric Car Karishma : इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को देखकर ग्राहकों का भी मन बदल जाएगा , कीमत 2 लाख से भी कम

लिस्ट में तीसरे नंबर पर 16,227 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा है। खास बात है कि यह एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। पिछले साल मार्च में इसकी 12,439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह मारुति ब्रेजा ने कुल 30.45% की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है। ब्रेजा के मुकाबले नेक्सॉन दूसरी और क्रेटा तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है।

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा LXi, VXi, ZXi, और ZXi (O) समेत कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। मारुति ब्रेज़ा की कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होकर 14.13 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Brezza में 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन है जो 103bhp और 138Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Advertisement