टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ( TV actress Surbhi Jyoti) जल्द की सात फेरों के बंधन में बंधने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुरभि और सुमित 27 अक्टूबर 2024 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
पढ़ें :- Video-बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भूकंप के झटकों के बाद क्या किया? सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यह कपल पहले मार्च 2024 में शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन फिर किसी वजह से इन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन्ड कर दी, लेकिन अब फाइनली सुरभि और सुमित ने 27 अक्टूबर 2024 को अपनी शादी की तारीख तय कर ली है।
सुरभि और सुमित ने अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रिसॉर्ट्स को फाइनल किया है। हालांकि सुरभि पहले राजस्थान में शादी करना चाहती थीं और उन्होंने उदयपुर में कुछ जगहें भी देखीं, लेकिन उन्हें कुछ पसंद नहीं आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरभि और सुमित की शादी में कई यूनिक और ईको-फ्रेंडली रस्में होंगी।
सुरभि ज्योति औऱ सुमित सूरी को डेट करने की रूमर्स साल 2018 में फैले थे। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर एक्सेप्ट या खारिज नहीं किया था। सुरभि और सुमित कथित तौर पर हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। कथित तौर पर दोनों 2019 से साथ है। सुमित सूरी एक उभरते अभिनेता हैं जो प्यार का पंचनामा 2 में नजर आ चुके हैं।
सुरभि पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियलों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्हें ज़ी टीवी के रोमांटिक ड्रामा ‘कुबूल है’ और ‘नागिन 3’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। सुरभि जालंधर से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में काम करने के अलावा क्षेत्रीय थिएटर और फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। सुरभि कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
पढ़ें :- Video- युजवेंद्र चहल-धनश्री का इस लड़की की वजह से हो रहा तलाक? क्रिकेटर ने कैमरा देख छुपाया चेहरा
वहीं सुमित का जन्म और पालन-पोषण ऋषिकेश में हुआ है। उन्होंने शोफी फीचर फिल्मों और फिल्म ‘वॉर्निंग’ (2013) से अपनी शुरुआत की थी। वह ‘व्हाट द फिश’, ‘बबलू हैप्पी है’ सहित कई फिल्में की हैं। वह ‘द टेस्ट केस’ और ‘होम’ जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। टीवी पर वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 4’ का हिस्सा रह चुके हैं।