Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Secret of beautiful skin of Tejasvi Prakash: फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरत स्किन का सीक्रेट है ये होममेड फेसपैक, रंगत में निखार के साथ दूर होते है दाग धब्बे

Secret of beautiful skin of Tejasvi Prakash: फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरत स्किन का सीक्रेट है ये होममेड फेसपैक, रंगत में निखार के साथ दूर होते है दाग धब्बे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Secret of beautiful skin of Tejasvi Prakash: फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरत और बेदाग ग्लोईंग स्किन के दीवानों की कमी नहीं है। महिलाएं और लड़कियां तेजस्वी की खूबसूरती का राज जानने के पीछे बेकरार होते है। एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया में अपनी ब्यूटी सीक्रेट होममेड फेस पैक शेयर करते हुए इसे लगाने का तरीका भी बताया है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का यह होममेड फेस पैक सिर्फ दो चीजों से मिलकर तैयार हो जाता है। इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको दो बड़े चम्मच बेसन और एक चम्मच दही की जरुरत होगी। इस फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन और दही को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।

बेसन नेचुरल एक्सफोलिएट है।बेसन से स्किन को साफ करने से स्किन की रंगत में निखार आता है। बेसन स्किन से मुहांसो,काले धब्बों और अनइवन स्किन टोन की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इस फेसपैक को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।

Advertisement