लखनऊ। यूपी उपचुनाव में जीते भाजपा विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को विधान भवन के तिलक हाल में आयोजित हुआ। नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
शपथ समारोह के बाद कुंदरकी से जीतने वाले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा, आज उत्तर प्रदेश विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना जी की अध्यक्षता में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी, बृजेश पाठक जी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी शामिल थे।
उन्होंने कहा, शपथ ग्रहण के बाद, मैंने ईश्वर का आशीर्वाद लिया और कुंदरकी की सम्मानित जनता का दिल से आभार व्यक्त किया। यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि कुंदरकी की जनता की है। मैं दृढ़ निश्चय करता हूँ कि अपना जीवन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कुंदरकी की जनता की सेवा में लगाऊंगा।
रामवीर सिंह ने कहा, इस अवसर पर, विधान सभा अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस समारोह में अपने विचार साझा किए और जनता की भलाई के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस प्रकार, यह शपथ ग्रहण समारोह उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत करता है, जिसमें विकास और जनहित को प्राथमिकता दी जाएगी।
पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त