कई लोगो को चेहरे की झाइयों से परेशान रहते हैं। इसके लिए बाजार में मौजूद तमाम महंगे से महंगे प्रोडक्टों को भी ट्राई करते हैं लेकिन कुछ दिन बाद फिर समस्या जस की तस रहती है। ऐसे में आज हम आपको मुलेठी की मदद से चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
मुलेठी को पीसकर इसके पाउडर का फेसपैक तैयार करके इसे आप चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए मुलेठी के पाउडर में शहद और दही मिक्स कर लें। फिर चेहरे को धो कर साफ कर लें। फिर इस फेसमास्क को चेहरे पर लगा लें। फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरा चमकदार और रंगत एक समान होती है।
इसके अलावा आप मुलेठी का टोनर भी बना सकती है। इसके लिएए मुलेठी की जड़ को गर्म पानी में उबाल लें। इसके बाद चेहरा साफ करके टोन और संतुलित करने के लिए कॉटन पैड से टोनर लगा लें।
इस टोनर के नियमित इस्तेमाल से पिंगमेंटेशन और चेहरे के काले धब्बे कम हो सकते हैं। आप मुलेठी पाउडर में नारियल या बादाम का तेल मिलाकर चेहरे की मालिश कर सकते है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। साथ ही स्किन में चमक आती है।