Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Travel Chail Hill Station : घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए Chail Hill Station स्वर्ग है, जानें इस सीक्रेट कके बारे में

Travel Chail Hill Station : घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए Chail Hill Station स्वर्ग है, जानें इस सीक्रेट कके बारे में

By अनूप कुमार 
Updated Date

Travel Chail Hill Station : घूमने फिरने के शौकीन लोगों को नई नई जगह जाना पसंद होता है। मौसम के हिसाब से घूमने वाले सैलानियों को ऐसी जगह की तलाश होती है जहां का मौसम  और खर्च भी उनके अनुकूल हो । आज हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जहां की सैर करने के बाद आप भी दूसरों को वहां घूमने के लिए सलाह देंगे। चैल एक छोटा-सा हिल स्टेशन है। यहां टूरिस्टों की कम भीड़-भाड़ होती है जिस कारण इसे ‘सीक्रेट’ हिल स्टेशन भी कह दिया जाता है।1893 में पटियाला के निर्वासित महाराजा भूपिंदर सिंह ने चैल हिल स्टेशन की खोज की थी । यहां भीड़ भाड़ कम होती है। यहां आपको निश्चित तौर पर मन की शांति और सुकून मिलेगा।

पढ़ें :- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को देगा एक पौधा, पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया यह कदम

चैल भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है। यह शिमला से 44 किलोमीटर और सोलन से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चैल अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। चैल पैलेस अपनी वास्तुकला के लिए प्रख्यात है।

चैल 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह स्थान चीड़ और विशाल देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है। शिमला, सोलन और कसौली को रात में भी यहाँ से देखा जा सकता है।

यहां विश्व का सबसे ऊंचाई पर बना क्रिकेट ग्राउंड है। जहां पोलो भी खेला जाता है। यह हिल स्टेशन ट्रैकर्स और एडवेंचर लवर्स के बीच भी काफी पॉपुलर है।

पढ़ें :- Best Places To Visit : प्रकृति के गोद में बिताना चाहते हैं कुछ पल तो देंखे यहां की हरियाली
Advertisement