Trick to dry clothes quickly: सर्दियों में कई कई दिनों तक तो कभी कभी तो महीनों तक धूप न निकलने से कपड़ें सुखाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकतर महिलाएं इससे बहुत परेशान रहती हैं। धूप न निकलने की वजह से कपड़ें नहीं धुलते और महीनों तक गंदे कपड़ों का अंबार लग जाता है। आज हम आपको बिना धूप के गीले कपड़ों को मिनटों में सुखाने के कुछ ट्रिक बताने जा रहे हैं। जो आपके बहुत काम आ सकते है।
पढ़ें :- Japanese Princess Yuriko : जापानी शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
अगर आप वॉशिंग मशीन में कपड़ें धुलती हैं तो उसमें ड्रायर की मदद ले सकती है। इससे बहुत कम समय में गीले कपड़ों को सुखाया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि कपड़ों को धोने के बाद दो से तीन बार ड्रायर में डालकर सुखा लें। फिर आप इन्हें पंखे की हवा में गीले कपड़ों को फैला दें बहुत ही कम समय में आपके कपड़ें सुख जाएंगे।
इसके अलावा अगर आप को तुंरत कपड़ों को सुखाना है तो इसके लिए सबसे पहले कपड़े से पानी निचोड़ लें फिर एक तौलिए को फैला कर उसके ऊपर गीले कपड़ें को फैला लें। इसके बाद गीले कपड़े के ऊपर से सावधानीपूर्वक गर्म प्रेस गीले कपड़े पर चला दें। इससे कपड़ें तुरंत सूख जाएंगे। आप अपने गीले कपड़ों को सुखाने के लिए पहले गीले कपड़ों को अच्छे से निचोड़ लें। इसके बाद सारे कपड़ों को फैला कर कमरे में हीटर चला लें। इससे कपड़ें जल्दी सूख जाएंगे।