Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Kaju Palak recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें काजू पालक की रेसिपी, इसकी बटर जैसी ग्रेवी के स्वाद के हो जाएंगे दीवाने

Kaju Palak recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें काजू पालक की रेसिपी, इसकी बटर जैसी ग्रेवी के स्वाद के हो जाएंगे दीवाने

कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो काजू पालक की रेसिपी सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। आज हम आपको काजू पालक की रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे आप बिना किसी झंझट के आसानी से तैयार कर सकते है। इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

काजू पालक बनाने के लिए सामग्री:

पालक प्यूरी,

काजू,

क्रीम,

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

प्याज़,

टमाटर,

अदरक-लहसुन

काजू पालक बनाने का तरीका

1. प्याज़, टमाटर, अदरक-लहसुन का मसाला बना लें।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

2. पालक प्यूरी डालें, फिर तले हुए काजू डालें।

3. क्रीम डालकर हल्का पका लें , लीजिए तैयार है आपकी काजू पालक, टेस्ट में इसकी ग्रेवी एकदम बटर जैसी लगती है।

Advertisement