टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (TV actress Shraddha Arya) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Famous actress Shraddha Arya of TV serial Kundali Bhagya) ने अपने जुड़वा न्यू बार्न बेबीज की फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है।
पढ़ें :- ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौटी,वीडियो शेयर कर कहा शब्दों में बयां नहीं कर सकती
सबसे खास बात हैं कि उनके घर एक नन्हा मेहमान नहीं बल्कि दो नन्हें मेहमान आए हैं। एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। डिलीवरी की ये गुड न्यूज जैसे ही दी तो फैंस के साथ उनके दोस्तों ने भी उन्हें बधाई देने शुरू कर दी। फैंस के साथ एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपने बच्चों की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है।
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (TV actress Shraddha Arya) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों को अपने गोद में लिए नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है और अब उनकी फैमिली कम्प्लीट हो गई है। वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- खुशियों के दो छोटे-छोटे बंडल ने हमारे परिवार को पूरा बना दिया है। हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है।
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ( TV actress Shraddha Arya) ने 29 नवंबर को अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट के साथ मार्क की है। वीडियो में श्रद्धा के आस-पास ब्लू और पिंक कलर के बलून नजर आ रहे हैं। श्रद्धा अपने दोनों पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।