लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कानपुर की घटना को लेकर सोमवार को एक्स पोस्ट पर एक वीडियो शेयर कर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक हत्या का साहस और फिर जिलाधिकारी के आवास के पास लाश को दफनाने का दुस्साहस बताता है कि गुनाह करने वाले बीजेपी राज में कैसे बेखौफ अपराध कर रहे हैं?
पढ़ें :- सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाना अजित पवार को श्रद्धांजलि होगी, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल सहित कई दिग्गजों ने की मुलाकात
एक हत्या का साहस और फिर ज़िलाधिकारी के आवास के पास लाश को दफ़नाने का दुस्साहस बताता है कि गुनाह करनेवाले भाजपा राज में कैसे बेख़ौफ़ अपराध कर रहे हैं। pic.twitter.com/Vgh0dvBJ7b
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 28, 2024
बता दें कि यूपी के कानपुर नगर जिले में जिम ट्रेनर ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए महिला की हत्या कर उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के आवास परिसर में ही दफना दिया। चार महीने पहले जिले के ग्रीन पार्क इलाके में जिम ट्रेनर ने एक महिला को अगवा करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जिलाधिकारी आवास के पास के पांच फीट का गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। इससे पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है।
पढ़ें :- सोने-चांदी की बढ़ती कीमत से छोटे सुनार के सामने है रोजगार का संकट, विवाह योग्य परिवारों की टूट चुकी है कमर: नीरज डांगी
यह मामला तब गंभीर हो गया जब पुलिस को डीएम परिसर के पास एक युवती की लाश मिली। जांच के दौरान, विमल सोनी और महिला दोनों गायब पाए गए सख्त पूछताछ के बाद, आरोपी ने कबूल किया कि उसने महिला की हत्या की और शव को डीएम परिसर में दफना दिया। अपराधी से यह बात सुनकर पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई कि आखिर इतनी सिक्योरिटी के बावजूद उसने महिला को जिला मजिस्ट्रेट आवास परिसर में कैसे दफना दिया?