नई दिल्ली। सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने फैशन सेंस से हमेशा सबको हैरान कर देती हैं। कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। तो कभी उनकी तारीफ भी होती है।उर्फी वैसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं। अब उन्होंने बताया है कि वह सिंगल नहीं हैं और उनका एक बॉयफ्रेंड है।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
उर्फी बोलीं बॉयफ्रेंड है शर्मीला
उर्फी ने मैशेबल इंडिया से बात करते हुए बॉयफ्रेंड की कुछ डिटेल्स भी दी हैं जैसे वह कहां रहता है और उसकी हाइट कितनी है? वह बोलीं, ‘मेरा बॉयफ्रेंड 6 फुट 4 इंच है। वह दिल्ली से है और काफी ज्यादा शर्मीला है। उसके जीरो पोस्ट हैं इंस्टाग्राम पर। उसका डिजिटल फुटप्रिंट नहीं है।’
कैसे हुई मुलाकात?
उर्फी से फिर पूछा गया कि वह उनसे कहां मिलीं तो उन्होंने कहा, ‘अचानक ही कहीं मिल गई थी मैं। हम एक ही जगह पर थे। उसके मम्मी-पापा भी वहां थे। उसकी शादी की बात कहीं और चल रही थी, अरेंज मैरिज। मैंने शादी तुड़वा दी उसकी। मुझे लगता है वह सिर्फ मिले थे उससे, कुछ फाइनल नहीं हुआ था।’
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
उर्फी के चेहरे पर मकड़ी ने काटा
इस बीच उर्फी ने अपनी एक फोटो और सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उनके चेहरा सूजा हुआ है। फोटो शेयर कर उर्फी ने लिखा, सबने इतनी नजर लगा दी कि चेहरे पर मकड़ी ने काट लिया।
उर्फी के बारे में बता दें कि वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में आई थीं, लेकिन शो से जल्द वह बाहर हो गई थीं। इसके बाद वह मीडिया के सामने अपने अलग-अलग अतरंगी आउटफिट्स पहनकर आईं और सोशल मीडिया पर छा गईं। उन्होंने अब तक कई तरह के आउटफिट्स पहने हैं। वहीं फिर वह शो द ट्रेटर्स में नजर आईं जिसकी वह विनर थीं।