Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heavy Rain: यूपी में बारिश ने दिखाया रौद्र रूप, 24 घंटे में 17 लोगों की मौत, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

UP Heavy Rain: यूपी में बारिश ने दिखाया रौद्र रूप, 24 घंटे में 17 लोगों की मौत, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Heavy Rain: यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन बेहाल है। कई जिलों में लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि बारिश के दौरान रविवार रात से सोमवार देर रात तक 17 मौतों की सूचना है। वहीं, लखीमपुर और बाराबंकी के डीएम ने मंगलवार को कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

पढ़ें :- Lucknow Weather News : लखनऊ समेत यूपी के 46 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के दौरान वज्रपात की घटनाएं भी सामने आयीं। बारिश में घर गिरने से जान-माल के नुकसान की खबर है। रविवार रात से सोमवार देर रात तक 17 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। जिसके लिए सीएम योगी ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। उन्होंने निर्देश दिया है कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए।

पढ़ें :- Lucknow Rain : लखनऊ में हल्की बारिश से धंस गई सड़क, गड्ढे में फंसी कार, ओलों की बौछार, अलर्ट जारी

सीएम ने उन्नाव में वज्रपात से हुई पशुहानि का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि प्रति भेड़ चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की जाए। पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों समेत तराई बेल्ट और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में 16 सितंबर तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Advertisement