उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के ढंकवां गांव के पास शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को रौंद दिया। इस हादसे में दो समाचार पत्र विक्रेताओ की मौत हो गई। वहीं तीसरे समाचार विक्रेता गंभीर रुप से घायल है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये तीनों हॉकर समाचार पत्र लेने पांडेयपुर जा रहे थे। पंडापुर तिराहे के पास अनिंयत्रित कार ने पीछे से साइकिल सवार तीनो समाचर पत्र विक्रेताओं को कुचलते हुए आगे निकल गया। दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से घायल है।
वहीं हादसे से नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस आयुक्त डॉ एजीलर्सन, उपजिलाधिकारी सदर आईपीएस सरवन समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।