उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की ततारपुर हजारा नहर में गुरुवार को नहाते समय डूबकर लापता हुए सभी पांचों लोगों के शवों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों के रेस्क्यू के दौरान बरामद कर लिया है।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कासगंज नगर थाना क्षेत्र में ततारपुर गुरुवार को नहर में नहाने के दौरान नौ लोग डूब गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे लोगों मे से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, जबकि पांच लोग लापता थे।
जिनकी रेस्क्यू टीम तलाश कर रही थी। जिन्हे आज शनिवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों के रेस्क्यू के बाद बरामद कर लिया है।