यूपी के कानपुर देहात में प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। प्रसूति की मौत से भड़के परिजन और ग्रामीणों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा। हॉस्पिटल संचालक और कर्मचारी हंगामा होता देखकर ताला लगाकर फरार हो गए।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मृतक प्रसूता के परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मेघराजज गांव निवासी आनंद राजपूत की पत्नी सुधा गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया।
मृतक महिला के पति आनंद का कहना है कि पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही थी इसके बाद रसूलाबाद के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां आशा कार्यकर्ता के कहने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। पत्नी का दर्द देखकर वो वहां से उसे दूसरे अस्पताल ले जाना चाहते थे,लेकिन अस्पताल वालों ने नहीं ले जाने दिया।
मृतक महिला के पति ने कहा कि देर शाम उनकी पत्नी को प्रसव के दौरान भीषण दर्द हुआ और वो बेहोश हो गई तो वो लोग जबरन उसे अस्पताल से लेकर कानपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां उन हॉस्पिटल वालों ने देखकर कह दिया कि मेरी पत्नी की मौत हो चुकी है। ये सभी लोग हम लोगो को वहीं छोड़कर भाग आए यानी कि पत्नी की इसी अस्पताल में मौत हो चुकी थी, लेकिन ये लोग झूठ बोल रहे थे।