गाजियाबाद। यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्दी के चलते कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। सभी स्कूलों काे आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। आदेश का पालन नहीं होने पर स्कूल कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
पढ़ें :- Yogi Cabinet Big Decision : 10 हजार से 25 हजार रुपये के मूल्य वाले स्टांप पत्र अवैध करार, होंगे चलन से बाहर
सर्दी के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) ने पूर्व में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी सर्दी कम नहीं हुई। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की तिथि बढ़ा दी है।
यह आदेश सभी स्कूलों पर होगा लागू
यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। सीबीएसई, आईसीएसई, वित्त विहीन, शासकीय और अशासकीय स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे। वहीं आदेश के बाद भी कुछ स्कूल खोले जाते हैं। यदि कोई स्कूल खोला जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
आदेश के बाद भी खुल रहे स्कूल
पढ़ें :- Big News: यूपी में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले का आदेश जारी, इस तारीख से होंगे रजिस्ट्रेशन, पढ़ें समय सारणी
बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी जिले में कुछ निजी स्कूल खुल रहे हैं। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। आदेश के बाद विभाग द्वारा निगरानी नहीं की जाती है। जिस वजह से यह आदेश केवल कागजी बनकर रह जाता है। अभिभावक काफी समय मांग कर रहे हैं कि जो स्कूल आदेश का उल्लंघन करते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।