Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Schools Closed : यूपी में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, आठवीं तक के स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी

UP Schools Closed : यूपी में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, आठवीं तक के स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है। बादल छाए रहने के साथ ही दिनभर लोग बर्फीली हवाओं से कांपते नजर आए। इससे सुबह-शाम के समय सर्दी और बढ़ गई है। यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में आज यानी 31 दिसंबर से विंटर वेकेशन की छुट्टी शुरू कर दी है। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए यूपी के कई जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी में इस जिले में कोहरा व शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, DM ने दिया आदेश

कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?

बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने ऐलान किया कि 31 दिसंबर 2024 से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है, जो 15 दिनों तक जारी रहेगी। यानी कि प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी 2025 को फिर अपने समय से खुलेंगे। इस दौरान छात्रों को 15 दिन के लिए होमवर्क भी दिया गया है। इसके अलावा, मेरठ जिले में भी स्कूलों को 30 दिसंबर से 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सर्दी देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश (Additional Chief Secretary Uttar Pradesh) द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद यूपी के अधिकतर जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में बताया गया है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को पढ़ाई में कोई परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षकों ने बच्चों को होमवर्क भी दिया है। अगले कुछ दिनों तक ठंड बढ़ने की संभावना है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

पढ़ें :- 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की खबर पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न

इन विद्यालय में लागू होगा आदेश

जारी आदेश में बताया गया है कि यह आदेश उत्तर प्रदेश के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा-01 से 08 तक के विद्यालयों में दिनांक-31 दिसम्बर-2024 से दिनांक-14 जनवरी 2025 तक में लागू रहेगा। अतः उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा, खासतौर पर सुबह और रात के समय। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन सर्द हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा। नए साल की पूर्व संध्या पर भी कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

स्कूल और दफ्तरों में छुट्टी के चलते सड़कों पर भीड़ कम रही। लोगों ने जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकलना उचित समझा। प्रशासन ने नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, आवश्यक हीटर या अलाव का उपयोग करने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। शीतलहर को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्र 2023- 2024 में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
Advertisement