Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : यूपी में अब मॉनसून एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, आज से होगी झमाझम बारिश, जानें अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

UP Weather Update : यूपी में अब मॉनसून एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, आज से होगी झमाझम बारिश, जानें अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center) की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शुक्रवार को पूरे यूपी में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center)  की ओर से गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी भी जारी की गई है। आपको बता दें कि गुरुवार देर शाम अचानक से लखनऊ का मौसम बदल गया था। काफी तेज बारिश हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली। लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center)  के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की मानें तो शनिवार और रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है।

पढ़ें :- लखनऊ में DRDO का मॉडल हेलीकॉप्टर कहां 'उड़' गया? नगर निगम के पास नहीं है इसका जवाब

लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center)  के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish)  के मुताबिक, झांसी में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। झांसी में 58 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सुल्तानपुर में 26.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं वाराणसी में 7.6, बस्ती में 4 और उरई में 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने बताया कि अधिक बारिश होने की वजह से झांसी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो कि पूरे प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड होने वाला जिला है।

आज ऐसा रहेगा तापमान?

लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center)  के मुताबिक, गुरुवार को बारिश होने की वजह से प्रदेश के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है। बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 34 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। मथुरा और चित्रकूट में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

 

पढ़ें :- मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है,आज भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है-पंकज चौधरी
Advertisement