मुंबई। उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी उन्हें अपने कपड़ों की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ता है, तो कभी उन्हें उनके कपड़ों के लिए प्रशंसा मिलती है। अब उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपनी एक ड्रेस को बेच रही हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उर्फी ने ड्रेस की जो कीमत लिखी है, उसे जानकर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आप भी उर्फी की इस ड्रेस की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे।
पढ़ें :- मिया खलीफा से हुई उर्फी जावेद से तुलना, भड़क कर एक्ट्रेस बोली- कोई मुझे गाली दे ...
अपनी कौन सी ड्रेस बेच रहीं हैं उर्फी जावेद?
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने कुछ वक्त पहले एक ब्लैक गाउन पहना था। इस गाउन में तितलियां और पत्तियां बनी थीं। उर्फी ने इस ड्रेस को पहनकर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। वीडियो में नजर आया था कि उर्फी ताली बजाती हैं तो ड्रेस में लगी पत्तियां खुलती हैं और उसमें से तितलियां उड़कर नीचे गिरती हैं। उर्फी अपनी इसी ड्रेस को बेच रही हैं।
उर्फी ने कितनी बताई अपनी ड्रेस की कीमत? उर्फी ने इंस्टाग्राम पर इस गाउन में अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- हेलो माई लवलीज, मैनें अपनी तितली वाली ड्रेस जिसे बहुत लोगों ने पसंद किया था, उसे बेचने का फैसला लिया है। कीमत: 36690000 रुपये केवल (3 करोड़ 66 लाख 99 हजार केवल)। जिन्हें ड्रेस में रुचि है वो डीएम करें।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स? उर्फी के इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- इतने में तो 3 BHK फ्लैट ना ले लें…आप ही रखो अपनी ड्रेस। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- 150 रुपये दूंगी, ना तुम्हारा ना मेरा, देना है तो दो। वहीं, एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये ड्रेस चलती फिरती पान की दुकान है पान की दुकान