सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशन क्वीन उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती है। उर्फी जावेद अपने क्रिएटिव आउटफिट के लिए जानी चाहती है।
पढ़ें :- कैलाश खेर के ‘हे री सखी मंगल गाओ री’ गीत की कहानी जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे माथा, शादी में इस गाने का धड़ल्ले से होता है इस्तेमाल
जो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते है। ऐसे इस बार उर्फी जावेद नए आउटफिट में नजर आई हैं। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में उर्फी ब्लू कलर के हैवी गाउन में नजर आ रही है।
ये गाउन इतना बड़ा और हैवी है कि इसके संभालने के लिए चार लोग लगे है। वही उर्फी इतने बड़े गाउन को पहनकर कार या ऑटो में नहीं बल्कि टैप्पो में आईं।
वीडियो में वो टैंपो से निकलती नजर आ रही हैं। उर्फी ने बताया कि ये गाउन सौ किलो का है। वीडियो में उर्फी कह रही है कि इस आउटफिट के लिए मैंने स्पेशल पुलिस से परमिशन ली है।