अक्सर हम कई फलों को खाकर उसके छिलकों को कूड़ा समझकर फेंक देते है। लेकिन पर क्या आप जानते हैं फलों के छिलकों में भी उतने पी पोषक तत्न पाये जाते है जितने फलों में होते है। आज हम आपको केले के छिलके का फेंकने की बजाय इसके इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
केले के छिलके पर नींबू का रस निचोड़ लिजिए। अब इसे गंदे बर्तनों और गहनों को साफ करने के लिए इस पर रगड़ें। नींबू और केले में छिलके में नेचुरल रुप से क्लीनिंग एंजेट मौजूद होता है। जो आपकी ज्वैलरी को साफ करेगा।
इसके अलावा केले के छिलके पर नींबू का रस निचोड़कर जूते को भी साफ करने के लिए कर सकते है। इसके अलावा आप चमड़े का बैग और सोफे को भी चमका सकते है। इस हैक को इस्तेमाल करने से सोफे और बैग पर जमा गंदगी और दाग धब्बे को साफ करने में मदद करता है।
इसके अलावा आप फलों और सब्जियों के छिलकों को बेहतरीन खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसे ढक्कन बंद डिब्बे में सभी फलों और सब्जियों के छिलकों को स्टोर करें और फिर इसे मिट्टी में खाद की तरह मिक्स कर लें।
इसके अलावा आप केला, संतरे, नींबू, पपीता के छिलकों को पीसकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इससे तमाम स्किन प्रॉब्लम्स से तो छुटकारा मिलता ही है बल्कि चेहरे पर ग्लो और निखार आता है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
आलू के छिलके भी आलू की तरह ही हर चीज के साथ ढल जाते हैं। यही वजह है कि आलू के छिलकों को फिर से इस्तेमाल करने से बनने वाली डिश हमारे पसंदीदा तरीकों में से एक है। बस छिलकों को पार्चमेंट पेपर से ढके और एक बेकिंग ट्रे में डाल कर ऊपर से थोड़ा जैतून का तेल और नमक छिड़कें। इनको कुरकुरा होने तक बेक करें तैयार है आपका स्नैक्स।