Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Use the peels like this: फलों और सब्जियों के छिलकों को फेंकने के बजाय इस तरह से करें इस्तेमाल

Use the peels like this: फलों और सब्जियों के छिलकों को फेंकने के बजाय इस तरह से करें इस्तेमाल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अक्सर हम कई फलों को खाकर उसके छिलकों को कूड़ा समझकर फेंक देते है। लेकिन पर क्या आप जानते हैं फलों के छिलकों में भी उतने पी पोषक तत्न पाये जाते है जितने फलों में होते है। आज हम आपको केले के छिलके का फेंकने की बजाय इसके इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Indigo Airlines flights cancelled:  इंडिगो एयरलाइंस का यात्रियों को बड़ा झटका, दिल्ली से आज की सभी घरेलू उड़ानें रद्द

केले के छिलके पर नींबू का रस निचोड़ लिजिए। अब इसे गंदे बर्तनों और गहनों को साफ करने के लिए इस पर रगड़ें। नींबू और केले में छिलके में नेचुरल रुप से क्लीनिंग एंजेट मौजूद होता है। जो आपकी ज्वैलरी को साफ करेगा।

इसके अलावा केले के छिलके पर नींबू का रस निचोड़कर जूते को भी साफ करने के लिए कर सकते है। इसके अलावा आप चमड़े का बैग और सोफे को भी चमका सकते है। इस हैक को इस्तेमाल करने से सोफे और बैग पर जमा गंदगी और दाग धब्बे को साफ करने में मदद करता है।

इसके अलावा आप फलों और सब्जियों के छिलकों को बेहतरीन खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसे ढक्कन बंद डिब्बे में सभी फलों और सब्जियों के छिलकों को स्टोर करें और फिर इसे मिट्टी में खाद की तरह मिक्स कर लें।

इसके अलावा आप केला, संतरे, नींबू, पपीता के छिलकों को पीसकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इससे तमाम स्किन प्रॉब्लम्स से तो छुटकारा मिलता ही है बल्कि चेहरे पर ग्लो और निखार आता है।

पढ़ें :- US fighter jet crashes : अमेरिका का फाइटर जेट क्रैश , बाल-बाल बचा पायलट

आलू के छिलके भी आलू की तरह ही हर चीज के साथ ढल जाते हैं। यही वजह है कि आलू के छिलकों को फिर से इस्तेमाल करने से बनने वाली डिश हमारे पसंदीदा तरीकों में से एक है। बस छिलकों को पार्चमेंट पेपर से ढके और एक बेकिंग ट्रे में डाल कर ऊपर से थोड़ा जैतून का तेल और नमक छिड़कें। इनको कुरकुरा होने तक बेक करें तैयार है आपका स्नैक्स।

Advertisement