Vastu Tips : पेड़, पौधे, फूल, घास की खूबसूरती से घर सुंदर लगता है। घर के लान में खिले फूल परिवार के सभी सदस्यों पर सकारात्मक असर डालते है। ऐसे वातावरण में रहने वाले लोगों का विकास बहुत तेजी से होता है। हरियाली प्रकृति की शोभा होती है। वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का भी बहुत ही महत्व बताया गया है। इस शास्त्र में उन फूलों के बारे में बताया गया जो घर में सुख-समृद्धि और शांति लाते हैं। गुड़हल के लाल फूल देखने बहुत मोहक लगते है। गुड़हल का पौधा आपके जीवन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है।
पढ़ें :- Vastu Tips : राहु से बचाएं रसोईघर की खुशियां , जानें दुष्प्रभाव दूर करने के नियम
1.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी के चरणों में गुड़हल का फूल अर्पित करने से जातक की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होने लगती हैं और धन संबंधी समस्या समाप्त हो जाती है। इस फूल के असर से घर में अन्न-धन के भंडार भरे रहते हैं।
2.ज्यातिष शास्त्र के अनुसार गुड़हल के फूल से मंगल दोष दूर हो जाते है। लाल रंग साहस का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में यह पौधा आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करेगा।
3. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य देव का प्रभाव अच्छा नहीं है उन्हें अपने घर में इस पौधे को लगाना चाहिए। इसके अलावा यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है फिर भी आप घर में इस पौधे को लगा सकते हैं।
4.वास्तु के अनुसार गुड़हल के पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।
पढ़ें :- पितृ पक्ष में भूलकर भी इन जगहों पर न लगाएं पितरों की तस्वीर; मुश्किल में पड़ सकता है आपका परिवार
5.अगर आप प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ाते हैं, तो सभी बाधा दूर होती है। सूर्य को जल अर्पित करें तो गुड़हल फूल के साथ एक चुटकी कुमकुम भी चढ़ाएं।