Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

By शिव मौर्या 
Updated Date

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। पांच जुलाई को लेकर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाऐगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

बता दें कि, मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त का समाप्त हो रहा है। ऐसे में उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले चुनाव कराना जरूरी था। बताया जा रहा है कि, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं, नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 होगी।

इसके बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई होगी। इसके साथ ही 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे।

Advertisement