Rohit Sharma funny reply: आईपीएल 2025 का फाइनल अब बस एक कदम दूर है, जिससे पहले आज यानी 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) से क्वालीफायर 2 खेला जाएगा। इस मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है, जो इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। इस बीच रोहित और उनके फैन के बीच बातचीत का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें छोटे बच्चे उन्हें आउट करने का तरीका पूछ रहे हैं।
पढ़ें :- अब पलाश मुछाल, बोले-गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकना सीखें, मेरी टीम झूठा कंटेंट फैलाने वालों के ख़िलाफ़ लेगी सख़्त लीगल एक्शन
“sir apako kaise out karne ka”?
Rohit Sharma
- “Nahi wo nahi ho skata” pic.twitter.com/KLjQJ6w0wh — 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 31, 2025
पढ़ें :- भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कही बड़ी बात
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित शर्मा अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के जर्सी में नजर आ रहे है। उनके साथ नन्हें फैंस भी है, इन सबने भी मुंबई इंडियंस के सपोर्ट्स वाली टी-शर्ट पहन रखी है। तभी एक फैन रोहित से पूछता है- सर आपको आउट कैसे करने का। इस पर भारतीय कप्तान जवाब देते हैं- नहीं वो नहीं हो सकता। रोहित और उनके फैंस के बीच बातचीत का महज तीन सेकेंड का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि रोहित मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ने 14 पारियों में 31.53 की औसत और 150.18 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
कब और कहां खेला जाएगा क्वालिफायर-2?
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबला रविवार 1 जून को शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स18 1 पर टीवी चैनलों पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।