नई दिल्ली। किया ने भारत (Kia India) में अपनी नई एसयूवी सायरोस को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है, जो जल्द ही ग्लोबल बाजार में भी उपलब्ध होगी। इस SUV की बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी, और इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होने की योजना है। किया के लिए यह पांचवीं एसयूवी है। इसे ‘नई किस्म की एसयूवी’ के रूप में पेश किया जा रहा है।
पढ़ें :- Citroen Basalt Series Production : सिट्रॉन बेसाल्ट का सीरीज प्रोडक्शन शुरू, जानिए क्या मिलेगी खासियत
किया सायरोस (Kia Syros) का डिज़ाइन काफी अलग और प्रीमियम है। इसमें vertical LED DRLs, चंकी बम्पर और मजबूत फेस के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है। सायरोस को कंपनी के Design 2.0 फिलॉसफी के तहत तैयार किया गया है, जो पहले किया EV9 में देखने को मिला था। इसके अलावा, इसमें 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और पीछे की ओर L-शेप्ड LED टेललाइट्स जैसे आकर्षक डिज़ाइन फीचर्स शामिल हैं।
पावरट्रेन और तकनीकी विशेषताएं
किया सायरोस (Kia Syros) में दो पावरट्रेन विकल्प होंगे—1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। पेट्रोल वेरिएंट 118 bhp और 172 Nm टॉर्क के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। वहीं, डीजल वेरिएंट 116 bhp और 250 Nm टॉर्क के साथ उपलब्ध होगा। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और अन्य सुरक्षा सुविधाएं भी दी गई हैं।
Kia let their designers go wild styling their new compact SUV. Probably the first Tall Boy SUV
What do you think of the styling of #KiaSyros?
This is a compact SUV. But Kia claims mid-size SUV space (thanks of course to the tall boy stance!) pic.twitter.com/RJlR74hVya
— Sirish Chandran (@SirishChandran) December 19, 2024
कीमत
किया सायरोस (Kia Syros) का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी 3OO, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और स्कोडा क्याल्क जैसी अन्य सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है। सायरोस को उच्च गुणवत्ता वाले फीचर्स और बेहतर प्रदर्शन के लिए एक प्रीमियम विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
Kia Syros World Premiere: A revolutionary SUV offering a fusion of bold design, smart connectivity, and advanced safety features
https://t.co/XhWdZLexxv#Kia #Syros #SUV #India pic.twitter.com/jfWz4dgs4r — Hyundai Motor Group (@HMGnewsroom) December 19, 2024
किया सायरोस (Kia Syros) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी के रूप में भारतीय बाजार में कदम रखा है, और अब यह देखना होगा कि ग्राहकों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।3 जनवरी, 2025 से बुकिंग शुरू होने के बाद, यह एसयूवी भारतीय उपभोक्ताओं को अपनी शानदार विशेषताओं और डिजाइन से प्रभावित कर सकती है।