Sonam Raghuvanshi video: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन सोनम के शिलांग से 1200 km भागकर गाजीपुर पहुंचने के बाद राजा की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। एकतरफ जहां मेघालय सरकार और वहां की पुलिस इस मामले में सोनम मुख्य आरोपी बता रहे तो दूसरी तरफ राजा और सोनम दोनों के ही परिवार उसे आरोपी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी बीच सोनम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गुमसुम सी चुप-चाप बैठी हुई है।
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
इंदौर की सोनम रघुवंशी को वाराणसी-गाजीपुर रोड पर काशी ढाबे पर पाया गया। ढाबा मालिक साहिल यादव ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ‘सोनम रात करीब 1 बजे यहां आई थी। वह अपने परिवार के सदस्यों को कॉल करने के लिए मेरा फोन चाहती थी, और मैंने उसे फोन दे दिया। जब उसने अपने परिवार को फोन किया तो वह रोने लगी। मैंने उससे अपना फोन लिया और उन्हें सोनम के स्थान के बारे में जानकारी दी। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी। कुछ समय बाद, उसके भाई ने मुझे फोन किया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। पुलिस यहां पहुंची और रात करीब 2:30 बजे उसे ले गई। सोनम अकेली थी; मैंने उसे पानी दिया।’
गाजीपुर में सोनम रघुवंशी के मिलने पर राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। जब हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया तो सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने सरेंडर नहीं किया। जब तक सोनम इस बात को कबूल नहीं करती, हम यह नहीं मानेंगे कि वह आरोपी है। दोनों (राजा और सोनम) अपनी शादी से खुश थे। मैंने कभी दोनों को लड़ते नहीं देखा। पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है।’
मृतक राजा के भाई ने आगे कहा, “मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24*7 काम कर रही है, लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया। हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें। शिलांग पुलिस ने हमारे साथ विवरण साझा नहीं किया। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए…”
बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। जिसके बाद कपल 20 मई को असम में मां कामाख्या के दर्शन किया था। जिसके बाद हनीमून के लिए 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुआ। इस दौरान दोनों की परिवार के लोगों से फोन पर लगातार बातचीत होती रही, लेकिन 24 मई से ही दोनों के मोबाइल बंद हो गए और उनका परिवार से संपर्क टूट गया। इसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। फिर एनडीआरएफ और पुलिस ने लापता कपल को ढूंढने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया, फिर आठ दिन बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला और सोनम अभी लापता थी।
पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
करीब 17 दिन तक लापता रहने के बाद सोनम गाजीपुर में मिली है। इसके अलावा, राजा की हत्या में शामिल तीन अन्य हमलावरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस मामले में मेघालय सीएम कॉनराड के संगमा ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है…मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है…शाबाश मेघालय पुलिस…’