Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral Biryani: मतदाताओं को लुभाने के लिए सपा पार्षद प्रत्याशी ने बनवाई थी बिरयानी, कम पड़ी तो लूट ले गए पूरा पतीला

Video Viral Biryani: मतदाताओं को लुभाने के लिए सपा पार्षद प्रत्याशी ने बनवाई थी बिरयानी, कम पड़ी तो लूट ले गए पूरा पतीला

Video Viral Biryani

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने अपने तरीके से कोशिशें की जा रही हैं।  मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित वार्ड 80 से सपा पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी (SP Councilor Candidate Hanifa Ansari)  ने भी एक ऐसी कोशिश कर डाली की अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video Viral : ...अब जीने की तमन्ना खत्म हो गई कहकर गोरखपुर के कैंपियरगंज में युवक खाई सल्फास, इलाज के दौरान मौत

वोटरों को लुभाने के लिए बनवाई थी बिरयानी 

दरअसल, सपा पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी पत्नी हाजी शाहिद अंसारी निवासी ढवाई नगर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।इसी के चलते बुधवार को हनीफा अंसारी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई थी।

इस दौरान भारी संख्या में मतदाता बिरयानी (Biryani) खाने के लिए ढवाई नगर पहुंच गए और खाना कम प़ड़ गया उसके बाद लोग बिरयानी की डेक सड़क पर घसीटते हुए लूट कर ले गए।

इतने लोग पहुंच गए कि बिरयानी कम पड़ गई

जब लोगों को पता की खाने में बिरयानी (Biryani) मिल रही है। तो आस पास के लोग भारी संख्या में बिरयानी खाने पहुंच गए। बिरयानी के चक्कर में इतने लोग पहुंच गए कि बिरयानी कम पड़ गई।

बिरयानी की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल

पढ़ें :- Viral-महाकुंभ तीर्थयात्रियों के बन रहे भोजन में पुलिस ने डाली बालू , अखिलेश यादव ने VIDEO शेयर कहा जनता ले संज्ञान

जब उन्हें खाना नही मिला तो लोगों ने बिरयानी (Biryani) का पूरा पूरा पतीला ही लूट लिया और उसे लेकर भागने लगे। इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बिरयानी की इस तरह की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement