उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने अपने तरीके से कोशिशें की जा रही हैं। मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित वार्ड 80 से सपा पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी (SP Councilor Candidate Hanifa Ansari) ने भी एक ऐसी कोशिश कर डाली की अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- उपद्रवियों को समझाने के लिए सड़क पर उतरे एसपी, कहा-नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो
वोटरों को लुभाने के लिए बनवाई थी बिरयानी
दरअसल, सपा पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी पत्नी हाजी शाहिद अंसारी निवासी ढवाई नगर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।इसी के चलते बुधवार को हनीफा अंसारी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई थी।
मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित वार्ड 80 से समाजवादी पार्टी पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई pic.twitter.com/39NcaW6pBO
— princy ashish sahu (@princysahujst7) May 4, 2023
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश
इस दौरान भारी संख्या में मतदाता बिरयानी (Biryani) खाने के लिए ढवाई नगर पहुंच गए और खाना कम प़ड़ गया उसके बाद लोग बिरयानी की डेक सड़क पर घसीटते हुए लूट कर ले गए।
इतने लोग पहुंच गए कि बिरयानी कम पड़ गई
जब लोगों को पता की खाने में बिरयानी (Biryani) मिल रही है। तो आस पास के लोग भारी संख्या में बिरयानी खाने पहुंच गए। बिरयानी के चक्कर में इतने लोग पहुंच गए कि बिरयानी कम पड़ गई।
बिरयानी की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
पढ़ें :- लेखपाल ने रिश्वत ली चार केन बीयर...सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?
जब उन्हें खाना नही मिला तो लोगों ने बिरयानी (Biryani) का पूरा पूरा पतीला ही लूट लिया और उसे लेकर भागने लगे। इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बिरयानी की इस तरह की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।