1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video-बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताई साजिद खान की जलालत, बोलीं-घर बुलाया और कहा तुम अपने कपड़े उतार कर …

Video-बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताई साजिद खान की जलालत, बोलीं-घर बुलाया और कहा तुम अपने कपड़े उतार कर …

टीवी से लेकर फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नवीना बोले (Navina Bole) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। इसके साथ ही खुलासा किया है कि फिल्ममेकर ने उनसे बहुत गंदी डिमांड की थी। एक्ट्रेस का कहना है कि वे कभी उनसे दोबारा नहीं मिलना चाहतीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। टीवी से लेकर फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नवीना बोले (Navina Bole) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। इसके साथ ही खुलासा किया है कि फिल्ममेकर ने उनसे बहुत गंदी डिमांड की थी। एक्ट्रेस का कहना है कि वे कभी उनसे दोबारा नहीं मिलना चाहतीं।

पढ़ें :- $exy Video : सोफिया अंसारी ने शेयर की ब्लैक बिकनी पहन उतरी स्वीमिंग पूल में, भीगे बदन से पानी में लगा रही हैं आग

बता दें कि सुभोजीत घोष (Subhojit Ghosh) के यूट्यूब चैनल में दिए इंटरव्यू में नवीना बोले (Navina Bole) ने खुलासा करते हुए बताया कि- ‘एक बहुत ही भयानक आदमी है जिससे मैं अपने जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम है साजिद खान (Sajid Khan)। जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने वाकई हद कर दी। जब उसने मुझे फोन किया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी और फिर उसने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती? मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कंफर्टेबल हो।

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘ये मैं 2004, 2006 की बात कर रही हूं। शुक्र है कि नीचे कोई मेरा इंतजार कर रहा था। मुझे नहीं पता था कि क्या जवाब दूं और उसने कहा कि क्यों? तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो, तो क्या समस्या है? ये सब उसकी भाषा में बकवास है। तुम यहां आकर आराम से बैठ सकती हो, अपनी मर्जी से रहो। मुझे नहीं पता था कि क्या कहना है और मैंने कहा कि अगर तुम यही देखना चाहती हो तो मुझे घर जाकर बिकिनी पहननी होगी और मैं अभी कपड़े नहीं उतार सकती। जिसके बाद किसी तरह मैं वहां से निकलने में कामयाब रही। उसने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया होगा, बढ़ा-चढ़ाकर नहीं, ये पूछने के लिए कि मैं कहां पहुंची हूं और क्यों नहीं आ रही हूं।

बता दें कि नवीना बोले (Navina Bole) ने अपने करियर में ‘इश्कबाज’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘राम मिलाई जोड़ी’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’, ‘बाल वीर’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘अदालत’ और ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। साल 1998 में ‘CID’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नवीना बोले (Navina Bole) ने वेब सीरीज ‘रसीली रातें’ में भी दिख चुकी हैं।

पढ़ें :- $exy Video : स्विमिंग पूल में रेड ब्रा पहनकर नहाते देख हॉट गर्ल की बोल्डनेस पर फैंस हुए मदहोश, यूजर्स वीडियो पर लुटा रहे हैं अपना प्यार

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...