1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. AAP नेता की बेटी की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों मौत, 4 दिन से लापता वंशिका की समुद्र तट पर मिली लाश

AAP नेता की बेटी की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों मौत, 4 दिन से लापता वंशिका की समुद्र तट पर मिली लाश

Indian student Vanshika dies in Canada: कनाडा के ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। वंशिका पिछले 4 दिनों से लापता बतायी जा रहीं थी। वह पंजाब के मोहाली (डेरा बस्सी) की मूल निवासी थी। उनके पिता दविंदर सैनी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। ओटावा में स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वंशिका के मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Indian student Vanshika dies in Canada: कनाडा के ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। वंशिका पिछले 4 दिनों से लापता बतायी जा रहीं थी। वह पंजाब के मोहाली (डेरा बस्सी) की मूल निवासी थी। उनके पिता दविंदर सैनी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। ओटावा में स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वंशिका के मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- PM मोदी विदेश दौरे के लिए कल होंगे रवाना, कनाडा के साथ साइप्रस और क्रोएशिया की भी करेंगे यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओटावा में हिंदी समुदाय की ओर से वंशिका के लिए पुलिस सेवा को पत्र लिखाथा। जिसमें कहा गया था कि वंशिका कथित तौर पर 25 अप्रैल को लापता हो गई थी जब वह एक कमरा देखने के लिए निकली थी। वंशिका का मोबाइल भी बंद हो गया था और उसकी एक जरूरी परीक्षा भी छूट गई थी। पत्र में पुलिस से इस मामले को प्राथमिकता देने की अपील की गयी थी। जिसके बाद अब वंशिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंशिका का शव समुद्र तट (बीच) पर मिला है। उनकी मौत का कारण अब तक नहीं पता लगा है। कनाडा स्थिति भारतीय उच्चायोग ने छात्रा वंशिका की मौत की पुष्टि की है। भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर शोक जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा- ” हमें ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत की खबर मिलने से गहरा दुख हुआ है। मामले को अधिकारियों के सामने उठाया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच हो रही है। हम सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए वंशिका के परिजनों और स्थानीय समुदायों के साथ संपर्क में हैं।”

परिवार को कुछ गलत होने का शक

वंशिका के परिवार को संदेह है कि वंशिका के साथ कुछ गलत हुआ है। मृतका के पिता दविंदर सैनी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, “मेरी बेटी वंशिका 2023 में ओटावा गई थी। वह जीवन में बड़ी जीत हासिल करना चाहती थी। आखिरी बार मैंने उससे 25 अप्रैल को बात की थी जब वह काम पर जा रही थी।” उन्होंने कहा, “26 अप्रैल की सुबह मुझे एक संदेश मिला कि वह लापता हो गई है। वह 26 अप्रैल को होने वाली अपनी आईईएलटीएस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मैं चाहता हूं कि भारत सरकार कनाडाई अधिकारियों से बात करे और उसके शव को वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाए। मैं यह भी मांग करता हूं कि उचित जांच की जाए।”

पढ़ें :- दुनिया के 9 देशों ने भारत-पाकिस्तान की यात्रा न करने की दी सलाह , अमेरिका ने लाहौर में अपने लोगों को बोला-तुरंत बंकर में जाओ…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...