1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता…सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता…सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देवरिया में 676 करोड़ से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/चेक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देवरिया में 676 करोड़ से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/चेक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जैसे 10 वर्षों में आपने देश से आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद को समाप्त होते हुए देखा होगा, ऐसे ही जो थोड़े तत्व जो अब सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, इनके भी जहन्नुम में जाने के दिन बहुत शीघ्र सामने दिखाई देंगे।

पढ़ें :- ईमानदार मुख्यमंत्री के कार्यालय में भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट्स कर रहे अपनी मनमानी, हर विभाग में दखलअंदाजी देकर करा रहे मनमाना काम

इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ये लोग जो परिवारवादी है,​ जिनकी सोच परिवार तक सीमित हैं। ये लोग जाति का नारा देते हैं लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो तुष्टिकरण की नीतियों की पराकाष्ठा को पूरी करते हुए केवल अपने परिवार तक ही सीमित रह जाते हैं।

जब 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला होता है तो समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस तरह के बयान आते हैं, कभी कभी पता लगाने में कठिनाई होती है कि ये समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा, जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से पूछा कि आप पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के वहां क्यों नहीं गए तब उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का थोड़ी था। कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है। आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतीयों को एक स्वर से लड़नी चाहिए लेकिन सपा के लोग इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं।

 

पढ़ें :- UP News: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...