नई दिल्ली। आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया (Social Media) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हर छोटी-बड़ी घटना मिनटों में वायरल हो जाती है। लोग न सिर्फ अपनी खुशियां, बल्कि निजी पलों को भी बिना सोचे-समझे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया (Social Media) पर डालने परहेज नहीं कर रहे हैं। हालांकि, कई बार ये हरकतें लोगों को अन कंफर्टेबल कर देती हैं, खासकर जब बात सार्वजनिक जगहों की हो।
पढ़ें :- VIDEO: रोहित शर्मा पर जय शाह बोले- हमारे कप्तान यहां बैठे हैं... मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा; रिएक्शन हुआ वायरल
लगता है इन्होंने ऑटो को Oyo समझ लिया है
pic.twitter.com/Z7va3UvgVk — Choudhary_ (@Marwadi_girl0) December 20, 2025
सार्वजनिक जगहों पर मर्यादा बनाए रखना समाज की एक अहम जिम्मेदारी मानी जाती है, लेकिन आजकल कुछ लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिला, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया और चर्चा का विषय बन गया है।
पढ़ें :- Viral Video : अभिनेत्री सुधा चंद्रन पर चढ़ीं माता, वह खुद को नहीं कर पा रही हैं कंट्रोल ,संभालना हुआ मुश्किल
जानें क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Marwadi_girl0 नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक लड़का और लड़की ऑटो रिक्शा में बैठकर सफर कर रहे होते हैं। हैरानी की बात यह है कि दोनों बीच सड़क पर, चलते ऑटो के अंदर ही एक-दूसरे को किस (लिपलॉक) करते नजर आते हैं। वीडियो को सड़क पर चल रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर फैल गया।
ऑटो को OYO समझ लिया?
वीडियो वायरल होने की सबसे बड़ी वजह है उसका पब्लिक प्लेस पर रिकॉर्ड होना है। ऑटो एक आम सार्वजनिक साधन है, जिसमें रोजाना कई लोग सफर करते हैं। ऐसे में इस तरह का व्यवहार लोगों को चौंकाने वाला लगा। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया लगता है इन्होंने ऑटो को OYO समझ लिया है। यही लाइन सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को खूब पसंद आई और मजाक का कारण भी बन गया ।
सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार कमेंट्स
पढ़ें :- Viral Video : तीन बदमाशों ने गलत जगह पंगा ले लिया, फिर जो हुआ उसे जरा आप भी देखिए
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया, यह तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोगों ने इसे मर्यादा के खिलाफ बताया। कुछ ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किए तो कुछ ने कहा कि प्यार अपनी जगह है, लेकिन पब्लिक प्लेस की सीमाएं होती हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि आजकल लोग लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।