Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: डेढ़ कुंतल भारी और बीस फीट लंबे भारी भरकम मगरमच्छ को अपने कंधे पर लादकर यमुना नदी में छोड़ने पहुंचा युवक, नजारा देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

Viral video: डेढ़ कुंतल भारी और बीस फीट लंबे भारी भरकम मगरमच्छ को अपने कंधे पर लादकर यमुना नदी में छोड़ने पहुंचा युवक, नजारा देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक बीस फीट लंबा और करीब डेढ़ कुंतल के मगरमच्छ को अपने कंधे पर लाद कर यमुना नदी में छोड़ आया। इस दौरान जिसने भी युवक को देखा दंग रह गया। वहां मौजूग लोगो ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ललपुरा थाना इलाके में गांव पौथीया के पुराने तालाब में पिछले महीने से एक विशाल मगरमच्छ देखा जा रहा था। मगरमच्छ से पूरे गांव में खौफ था। जिसकी वजह से तालाब के आस पास जाने में भी लोग डरते थे।

ग्रामीणों मे इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का रेस्क्यू शुरु किया। कई दिनों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणो की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद उसे बांध दिया।

वन विभाग के एक कर्मचारी ने मगरमच्छ को कंधे पर लादा और यमुना नदी में छोड़ने के लिए चल दिया। इस दौरान मौजूद लोगो ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। मगरमच्छ इतना बड़ा था कि कंधे पर लादकर ले जाना किसी मुश्किल लग रहा था।लेकिन कर्मचाारी ने जिस तरह से इतने भारी मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जा रहा था,इसे देख हर कोई हैरान था।

 

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
Advertisement