नई दिल्ली। जर्मनी (Germany) की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने सोमवार को भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी मशहूर लग्ज़री हैचबैक कार ‘Golf GTI’ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। चूकिं कंपनी इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर ला रही है। इसलिए महंगी है। बता दें कि, पोजो जीटीआई (जो अब डिस्कंटीन्यू हो चुका है) के बाद ये भारतीय बाजार (Indian Market) में फॉक्सवैगन (Volkswagen) का दूसरा GTI मॉडल है। कंपनी का कहना है कि भारत में पहली 150 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।
पढ़ें :- Ampere Magnus G Max : एम्पीयर ने लॉन्च किया मैग्नस जी मैक्स , जानें खास फीचर्स और कीमत
कैसी है?
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बिल्कुल ग्लोबल मॉडल (Global Model) है। इसके फ्रंट में मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स एक पतली डीआरएल पट्टी से जुड़ी हुई हैं। बम्पर को स्टैंडर्ड गोल्फ (विदेश में बेचा जाता है) की तुलना में थोड़ा स्पोर्टी डिज़ाइन (Sporty Design) दिया गया है। इसके दोनों ओर X-शेप की एलईडी फ़ॉग लाइट (LED Fog Light) दी गई है। नोज़ पर एक स्लीक लाल पट्टी चलती है, और ग्रिल पर एक GTI की बैजिंग दी गई है।
आगे के दरवाज़ों और टेलगेट पर और भी GTI बैज मौजूद हैं। इस पावरफुल हैचबैक (Powerful Hatchback) में कंपनी ने 18-इंच (इसे 19 इंच तक अपग्रेड किया जा सकता है) के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए हैं। जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ ही इसके लुक को शानदार बनाते हैं। इसमें रेड ब्रेक कैलीपर्स भी दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी टच देते हैं। एलईडी टेल-लाइट्स को स्मोक्ड-आउट ट्रीटमेंट मिलता है, लेकिन वो आजकल ट्रेंड में चल रहे कनेक्टेड डिज़ाइन के साथ नहीं आते हैं। पीछे की ओर रूफ स्पॉइलर और दो एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस कार को कुल चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें ग्रेनेडिला ब्लैक, किंग्स रेड, मूनस्टोन ग्रे और ओरिक्स व्हाइट शामिल हैं।
पढ़ें :- Royal Enfield Goa Classic 350 Updated : रॉयल एनफील्ड गोवा क्लासिक 350 अपडेटेड, जानें कीमत, और विवरण
पावर और परफॉर्मेंस: Golf GTI में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 265hp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी टिगुआन आर लाइन (Tiguan R Line) एसयूवी में भी किया है। इस हैचबैक कार के इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो फ्रंट व्हील को पावर डिस्ट्रीब्यूट करता है।
5.9 सेकंड में रफ्तार…
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। देश की सबसे महंगी हैचबैक कार के तौर पर पेश की गई है पोलो जीटीआई की टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है। एक तुलना के तौर पर बता दें कि, मिनी कूपर एस जो इसका निकटतम प्रतिद्वंदी है वो 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकंड का समय लेता है।
फीचर्स: गोल्फ जीटीआई (Golf GTI) के केबिन को प्रीमियम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। फिक्स्ड फ्रंट हेडरेस्ट पर लाल रंग में ‘जीटीआई’ सिलाई के साथ स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं, और बीच में सिग्नेचर टार्टन इंसर्ट भी देखने को मिलता है। रेड कलर क्लैस्प के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, और डिस्प्ले पेयर में 12.9-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसमें सनरूफ, वायरलेस चार्जर, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और हीटेड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधा भी मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स: Volkswagen Golf GTI में कंपनी ने कमाल के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें 7 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स एंकर और लेवल-2 एडवां ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-चेंज असिस्ट और रियर ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।