Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हमारे पास आंदोलन में मृत किसानों का कोई आंकड़ा नहीं, मुआवजे पर बोली केंद्र सरकार

हमारे पास आंदोलन में मृत किसानों का कोई आंकड़ा नहीं, मुआवजे पर बोली केंद्र सरकार

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Winter Session 2021: तीन कृषि कानूनों  (three agricultural laws) के विरोध में चल रहे आंदोलन में करीब 700 किसानों की जान चली गई। किसान नेता आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं लेकिन लोकसभा में एक सवाल के जवाब पर केंद्र सरकार (central government) की तरफ से कहा गया कि उनके पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में उनको मुआवजा देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

पढ़ें :- Breaking News: CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में निधन

लोकसभा (Lok Sabha) में सरकार से सवाल किया गया था कि मृतक किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता दिए जाने का कोई प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है या नहीं? इस पर केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में जवाब दिया गया कि कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के पास किसानों की मौत (death of farmers) का कोई अधिकारिक रिकॉर्ड नहीं उपलब्ध है।

इसलिए उनको मुआवजा दिए जाने या फिर इस संबंध में कोई सवाल ही नहीं उठता है। गौरतलब है कि बीते एक सालों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे।

इस आंदोलन में करीब 700 किसानों की जान चली गयी। किसान नेताओं के साथ ही उनके परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। विपक्षी दलों के द्वारा ही भी मुआवजा दिए जाने की लगातार मांग उठ रही है। कांग्रेस नेताओं की ओर से इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भेजकर चर्चा करने को भी कहा गया था।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?
Advertisement